Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
आप नेता संजय सिंह समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की एक तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पाटीदार आंदोलन से चर्चा में आए आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने 9 अक्टूबर, 2022 को गोपाल इटालिया पर प्रधानमंत्री मोदी तथा महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए उन्हें 13 अक्टूबर, 2022 को अपराह्न 12.30 बजे आयोग के समक्ष प्रस्तुत होने का आदेश दिया था. इसी पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया और फिर तीन घंटे बाद उनको ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने से छोड़ दिया. एक तरफ जहां आप नेता राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं, तो वहीं NCW की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने गोपाल इटालिया के समर्थकों पर अराजकता का आरोप लगाया है. इसी बीच गोपाल इटालिया की एक तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर कल की है, जब पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया था.
दिल्ली पुलिस द्वारा गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने का बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे ‘ગોપાલ ઈટાલિયા જેલ’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर साल 2022 के मई महीने से ही इंटरनेट पर मौजूद है तथा दिल्ली पुलिस द्वारा गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने की घटना से संबंधित नहीं है.

दैनिक भास्कर की गुजराती इकाई दिव्य भास्कर द्वारा 5 महीने पहले प्रकाशित लेख के अंग्रेजी में अनुवादित वर्जन के अनुसार, यह तस्वीर उस समय की है जब सूरत में भाजपा और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के बाद, गोपाल इटालिया समेत अन्य के खिलाफ उधना ठाणे में मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया था.

TV9 Gujarati द्वारा 2 मई, 2022 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर को सूरत में गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी का बताया गया है.
ट्विटर एडवांस्ड सर्च की सहायता से हमें आम आदमी पार्टी के गुजरात महसचिव Manoj Sorathiya, सूरत शहर के महामंत्री Tulsi Lalaiya समेत अन्य स्थानीय नेताओं के ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें वायरल तस्वीर मौजूद है. गौरतलब है कि ये सभी ट्वीट्स 2 मई, 2022 को शेयर किए गए हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली पुलिस द्वारा गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने के नाम पर शेयर की जा रही यह तस्वीर पुरानी है. 2 मई, 2022 को सूरत में भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने गोपाल इटालिया समेत अन्य को हिरासत में लिया था.
Our Sources
Tweet shared by Manoj Sorathiya, State General Secretary, AAP Gujarat and other AAP members on 2 May, 2022
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Shaminder Singh
May 16, 2024
Komal Singh
May 23, 2024
Runjay Kumar
April 26, 2024