Fact Check
युवक द्वारा अपने परिवार पर किये गए हमले का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर 2 वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि अजमल खान नामक एक मुस्लिम युवक ने एक हिन्दू लड़की के परिवार वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन परिवार द्वारा मना करने के बाद अजमल ने पूरे परिवार को मार डाला.

सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जहां किसी तस्वीर या वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जाता है. इन तमाम दावों में से कुछ दावे सच होते हैं, तो वहीं ऐसे दावों का एक बड़ा हिस्सा गलत या भ्रामक भी होता है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा धारदार हथियार से कुछ लोगों को मारने का वीडियो शेयर करते हुए, दावा किया गया कि अजमल खान नामक एक मुस्लिम युवक को एक हिन्दू लड़की से प्रेम हो गया. जब मुस्लिम युवक लड़की का रिश्ता मांगने के लिए उसके परिवार वालों के पास पहुंचा, तब उन्होंने इसे गलत बताते हुए दोनों का रिश्ता करने से मना कर दिया. वायरल दावे के अनुसार, “लड़की के घर वालों की इस प्रतिक्रिया से क्षुब्ध होकर अजमल खान ने धारदार हथियार से लड़की के घर वालों की हत्या कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अजमल को पुलिस के हवाले कर दिया.”
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए, हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर पर भी कई अनुरोध प्राप्त किये गए हैं.

बता दें कि वायरल दावा फेसबुक पर भी ख़ासा शेयर किया जा रहा है.

Fact Check/Verification
अजमल खान द्वारा हिन्दू लड़की के घरवालों की हत्या के दावे के साथ शेयर किये जा रहे इन दोनों वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले ‘राजस्थान में युवक ने एक ही परिवार के कई लोगो को मार डाला’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली.

इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब सर्च करने पर हमें एक वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे दृश्य उक्त यूट्यूब वीडियो से मेल खाते हैं. ‘PAYAM -E-RAJASTHAN’ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 15 जुलाई को प्रकाशित किये गए इस वीडियो के अनुसार, ‘अजमेर के खरवा गावं में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में युवक की पुत्री की मौत हो गई है.’
इसके बाद उपरोक्त यूट्यूब वीडियो में दी गई जानकारी के आधार पर, हमने एक बार फिर ‘अजमेर के खरवा में युवक ने 2 मासूम बच्चियों समेत अपने परिवार के कई लोगो को मौत के घाट उतारा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Zee News तथा ETV भारत द्वारा प्रकाशित किये गए लेख प्राप्त हुए. ETV भारत द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार, “ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के खरवा में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते बुधवार सुबह पत्नी तथा दो मासूम बेटियों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले में दोनों बेटियों की मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसका अजमेर स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके बाद आरोपी ने भी खुद के शरीर और गले पर चाकू से वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.” तो वहीं, Zee News ने लिखा है, “वहीं, इस वारदात (Rajasthan Crime) के बाद आरोपी युवक ने खुद को भी मारने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी युवक बेरोजगार था और काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था. आज सुबह उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद नशे की हालत में पत्नी कविता और दोनों बेटियों पर चाकूओं से ताबडतोड़ हमला कर दिया.”

इसके बाद वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए, हमने अजमेर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का रुख किया. जहां ‘The Fact India’ नामक एक यूजर द्वारा उक्त दावे को लेकर शेयर किये गए एक ट्वीट के जवाब में अजमेर पुलिस द्वारा शेयर किया गया ट्वीट प्राप्त हुआ. उक्त ट्वीट शेयर कर अजमेर पुलिस ने लिखा है, “उक्त मामले में पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर पर मुकदमा दर्ज है, आरोपी का भी पुलिस सुरक्षा में अमृत कौर ब्यावर में इलाज चल रहा है”
इसके बाद हमें अजमेर पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर ही एक अन्य ट्वीट मिला, जिसमें पूरे मामले को लेकर ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी का बयान प्रकाशित किया गया है.
इसके बाद हमने वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए, ब्यावर थाना इंचार्ज से संपर्क किया. जहां हमें यह जानकारी दी गई कि, “14 जुलाई को खरवा गांव में रहने वाले अजीत ने लॉकडाउन तथा पैसों की कमी के कारण, आर्थिक तंगी से आजिज आकर पहले अपनी दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार डाला और फिर पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद खुद को भी मारने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में गंभीर रूप से जख्मी आरोपित की पीड़िता पत्नी को अजमेर में उपचार के लिए भेजा गया है तथा आरोपी का ब्यावर के ही अमृतकौर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.” हमारे द्वारा पूरे मामले में सांप्रदायिक एंगल के सवाल पर थाना इंचार्ज ने बताया कि अभी तक की पुलिसिया जांच में पूरे मामले में कोई भी सांप्रदायिक एंगल सामने नहीं आया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा अजमल खान द्वारा हिन्दू लड़की के घरवालों की हत्या का दावा भ्रामक है. अजमेर के खरवा गांव में रहने वाले अजीत नामक व्यक्ति द्वारा आर्थिक तंगी के कारण अपनी ही बेटियों की हत्या और पत्नी पर जानलेवा हमले के वीडियो को सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: Misleading
Our Sources
Media Reports
Ajmer Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in