Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कांग्रेस के सफाये की बात कही है.
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अखबार की एक कटिंग शेयर कर यह दावा किया है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कांग्रेस के सफाये की बात कहकर यह साफ कर दिया है कि भाजपा और AIMIM मिले हुए हैं. गौरतलब है कि साल 2016 से ही शेयर किए जा रहे इस दावे को आज तक, News18, Times Of India समेत कई मीडिया संस्थानों तथा सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आगे बढ़ाया है.
अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कांग्रेस के सफाये की बात कहे जाने के नाम पर शेयर की जा रही अखबार की इस कटिंग की पड़ताल के लिए, हमने ‘मोदी के साथ मिलकर करेंगे कांग्रेस का सफाया अकबरुद्दीन ओवैसी’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो को लेकर शेयर किए गए अन्य दावों के अतिरिक्त आज तक द्वारा 6 फरवरी, 2016 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ.

गौरतलब है कि आज तक द्वारा प्रकाशित वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने भाजपा तथा कांग्रेस दोनों के सफाये की बात कही है, जबकि संस्था द्वारा 4 फरवरी, 2016 को प्रकाशित लेख में अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कांग्रेस के सफाये की बात कही गई है.
वायरल कटिंग में मौजूद जानकारी के अनुसार, अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के सफाये का यह बयान ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनावों के मद्देनजर 30 जनवरी को बाबा नगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान दिया था. कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि साल 2020 में आयोजित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम 1 दिसंबर, 2020 को ही खत्म हो गए थे, जबकि उससे पहले ये चुनाव 2 फरवरी, 2016 को संपन्न हुए थे. इस प्रकार हमें यह जानकारी मिली कि वायरल कटिंग में जिस बयान का जिक्र है, वह साल 2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों का है. इस जानकारी के आधार पर हमने ‘akbaruddin owaisi baba nagar nagar nigam 2016’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें 4tv News Channel द्वारा 31 जनवरी, 2016 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें बाबा नगर में आयोजित इस जनसभा में अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा दिया गया पूरा भाषण मौजूद है.
उक्त वीडियो में 54 मिनट 38 सेकंड के बाद अकबरुद्दीन ओवैसी को यह कहते सुना जा सकता है कि, “लेकिन ये ना समझो कि हम कमजोर हैं… हालात का मुकाबला नहीं कर सकते… अरे हम हालत का मुकाबला कर सकते हैं… बीजेपी से मुकाबला हम कर रहे हैं… और हम ही करेंगे… अरे आज पता (स्पष्ट नहीं) है कांग्रेसी गुलामों इंदिरा गांधी दारुस सलाम को आई थी… मजलिस गांधी भवन को नहीं गई… दारुस सलाम की चौखट की धूल… चाटने पर मजबूर इंदिरा गांधी हुई थी… लिख लो मेरी बात को… खुदा की कसम… ये सोनिया गांधी, ये राहुल गांधी, ये जितने भी गांधी हैं… उनके गुलाम जितने भी हैं… उनको दुबारा दारुस सलाम की चौखट पर जबान को चाटने पर मजबूर कर दूंगा… अब इनको मैं नहीं छोड़ने वाला… असद साहब की जरुरत नहीं है… पूरा हिंदुस्तान में इनका पीछा मैं करूंगा… ताकुब मैं करूंगा… बड़ी धूम से नरेंद्र मोदी के साथ (साथ-साथ के अर्थ में) इस कांग्रेस का जनाजा भी उठाऊंगा… हमको कमजोर समझ रहे हैं… अरे क्या है ये मुल्क का क्या हाल हो गया है… सबका साथ-सबका विकास… किसका साथ हुआ? किसका विकास हुआ? किसी का भी साथ नहीं हुआ… आरएसएस, बजरंग दल, हिन्दू परिषद इनका साथ हुआ… विकास किसका हुआ, किसी का नहीं, सिर्फ एक चायवाले का विकास… और किसी का हुआ? जब देखो रामजादे-… मुसलमान 4-4 बच्चे पैदा कर रहे 8-8 बच्चे… पैदा करो तुम भी… मुसलमान के 4-4 बीवियां… तुम भी करो.. किसने रोका? अब वो अलग-अलग बात है तुम एक को नहीं संभाल रहे हम चार को संभाल सकते…” वीडियो में आगे अकबरुद्दीन ओवैसी को बीफ, नरेंद्र मोदी तथा हिन्दू भगवान गणेश को लेकर विवादित बयान देते हुए सुना जा सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कांग्रेस के सफाये की बात कहे जाने के नाम पर शेयर की जा रही अखबार की इस कटिंग में प्रकाशित जानकारी भ्रामक है. असल में वायरल कटिंग में अकबरुद्दीन ओवैसी के जिस बयान का जिक्र है, उसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कांग्रेस के भी सफाये की बात कही थी, ना कि नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कांग्रेस के सफाये की बात.
Our Sources
Video published by 4tv News Channel on 31 January, 2016
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
June 28, 2024
Komal Singh
June 19, 2024
Komal Singh
June 11, 2024