Fact Check
अमेरिकी टैलेंट शो के इस वायरल वीडियो में नहीं बजा भारतीय देशभक्ति गीत, फर्जी दावा वायरल
सोशल मीडिया पर एक रियालटी शो के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में एक टैलेन्ट शो में भारत के देशभक्ति गीत पर एक सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया। वायरल वीडियो में एक ग्रुप को हिंदी गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल्स की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें Goodtymes नामक एक वेबसाइट पर 2018 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार, 2018 में हुए एक अमेरिकी टैलेंट शो में ऑस्ट्रिया के एक परफॉर्मिंग बैंड ‘Zurcaroh’ ने हिस्सा लिया था। इस बैंड की स्थापना ब्राजील के Peterson Da Cruz Hora ने 2007 में की थी। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते जुलते दृश्य मौजूद हैं।

इसकी मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर ‘Zurcaroh America Got Talent’ कीवर्ड को सर्च किया। हमें Top Talent Kids नामक एक यूट्यूब चैनल पर 2018 में अपलोड किया गया वीडियो मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘ZURCORAH’ डांस ग्रुप द्वारा America Got Talent के शो में परफॉर्म किया गया। इसमें वायरल वीडियो का अंश मौजूद है। वीडियो में जो गाना बज रहा वो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे गीत से एकदम अलग है। इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
पड़ताल के दौरान हमें Talent Recap नाम के वेरिफाइट यूट्यूब चैनल पर 30 मई 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, Zurcaroh नामक एक्रोबोटिक ग्रुप ने Ameica Got Talent में अपने परफॉरमेंस से अमेरिका का दिल जीता। इसमें भी वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं और इसमें जो ऑडियो सुनाई दे रही वो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे गाने से बिल्कुल अलग है।
Forbes वेबसाइट पर 2018 को छपे एक लेख के मुताबिक, Zurcaroh ग्रुप America Got Talent के 2018 में हुए 13वें सीजन का उप विजेता था।
Conclusion
इस तरह से यह स्पष्ट है कि अमेरिका के एक टैलेंट शो का एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है।
Result: Altered Video
Our Sources
Report Published at Goodtymes
Youtube Video by Top Talent Kids Challenge
Youtube Video by Talent Recap
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in