Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
अमेरिका की एक वाहन निर्माता कंपनी ने हिन्दू भगवान राम के नाम पर अपना नामकरण किया है.

वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘ram car’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि अमेरिका में सच में Ram Trucks नामक एक वाहन निर्माता कंपनी है, लेकिन कंपनी के नाम का हिन्दू धर्म या भगवान राम से कोई संबंध नहीं है.

इसके बाद हमें successstory.com, autoevolution.com, cummins.com, miraclechryslerdodgejeep.com, jeffbelzersdodgeram.com जैसी कई अन्य वेबसाइटों द्वारा Ram कंपनी और उसके नाम के पीछे का पूरा इतिहास बताया गया है. बता दें कि इन सभी लेखों में यह जानकारी दी गई है कि 1981 से ही Ram नाम से उत्पाद बनाया जा रहा है. Ram शब्द का मतलब भेड़ा होता है, यही जानकारी कंपनी के लोगो में भी देखी जा सकती है. बता दें कि कंपनी के बारे में मौजूद किसी भी लेख में यह जानकारी नहीं मिलती है कि कंपनी के नाम का हिन्दू धर्म या भगवान राम से कोई संबंध है.
इसके अतिरिक्त, हमने कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेजों को भी खंगाला, लेकिन वहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे कंपनी के नामकरण के पीछे हिन्दू धर्म या भगवान राम के प्रति आस्था होने की पुष्टि की जा सके.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अमेरिका की एक वाहन निर्माता कंपनी के हिन्दू भगवान राम में आस्था के कारण अपना नामकरण किए जाने का यह दावा भ्रामक है. असल में कंपनी का नाम भेड़ा (मेढ़ा, भेड़) नामक जानवर के नाम पर रखा गया है.
Our Sources
Articles published by successstory.com, autoevolution.com, cummins.com, miraclechryslerdodgejeep.com, jeffbelzersdodgeram.com
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 17, 2024
Komal Singh
April 24, 2024
Saurabh Pandey
April 13, 2024