Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि असम में आई बाढ़ के दौरान लोहे का एक ब्रिज बाढ़ के पानी के साथ बह गया.
असम में आई बाढ़ से लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. जहां बाढ़ की वजह से खाद्य सामग्री की आपूर्ति में बाधा आई है, वहीं परिवहन के तमाम साधन बाधित होने के कारण राहत कार्य में भी कठिनाई आ रही है. इसी क्रम में कई मीडिया संस्थानों तथा आम यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि असम में आई बाढ़ के दौरान लोहे का एक ब्रिज बाढ़ के पानी के साथ बह गया. यह दावा अंग्रेजी, बांग्ला तथा पंजाबी समेत कई अन्य भाषाओं में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker द्वारा इस दावे की पड़ताल अंग्रेजी, बांग्ला तथा पंजाबी भाषाओं में की गई है. हमारी पड़ताल के मुताबिक, यह वीडियो KOMPAS TV नामक एक चैनल द्वारा 5 अप्रैल, 2021 को अपलोड किया जा चुका है. बता दें कि संस्थान ने इस वीडियो को इंडोनेशिया के Kambaniru ब्रिज का बताया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यह ब्रिज असम में आई बाढ़ के दौरान नहीं बल्कि पिछले साल इंडोनेशिया में आई बाढ़ के दौरान ढहा था.
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Shubham Singh
March 13, 2023
Arjun Deodia
February 5, 2023
Saurabh Pandey
November 20, 2022