Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को भी ढेर कर दिया है.
Fact
यह तस्वीर गुड्डू मुस्लिम की नहीं है. यह कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति अनिल कुमार पांडे का शव है, जिसे पुलिस ने 12 अप्रैल 2023 को बरामद किया था.
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी व माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होना शुरू हो गई है. तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है.
तस्वीर में एक आदमी जमीन पर बेसुध होकर पड़ा नजर आ रहा है. उमेश पाल हत्याकांड के दौरान जो व्यक्ति सीसीटीवी में बम फेंकते दिखा था वह गुड्डू मुस्लिम ही है.

इस तस्वीर के साथ कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि ये असद अहमद के एनकाउंटर के बाद की तस्वीर है. इन दोनों दावों के साथ ये तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर जमकर शेयर की जा रही है.

पड़ताल के दौरान सामने आया कि एक वायरल ट्वीट पर अनूप पांडे नाम के एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि यह बॉडी हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में मिली है.

अनूप पांडे ने अपने कुछ टि्वटर पोस्ट में बताया है कि वह दिनार टाइम्स नाम की एक मीडिया संस्था में फोटोजर्नलिस्ट हैं. दिनार टाइम्स की मदद से हमने अनूप पांडे से बात की. उन्होंने हमें बताया कि यह फोटो उनके एक व्हाट्सएप ग्रुप में आई थी. अनूप के अनुसार, तस्वीर के साथ आई जानकारी में लिखा था कि फोटो कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र की है, जहां 12 अप्रैल 2023 को शराब के एक ठेके के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था.
ये पता चलने के बाद हमने कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में संपर्क किया. थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अभिलाष मिश्रा ने हमें बताया कि यह फोटो ना ही असद अहमद की है और ना ही गुड्डू मुस्लिम की. उनका कहना था कि यह लाश पुलिस को 12 अप्रैल को 2023 को तीन-चार बजे के आसपास एक शराब के ठेके के पास मिली थी.
सब इंस्पेक्टर अभिलाष के मुताबिक, व्यक्ति शराबी था और आए दिन इलाके में ठेके के पास घूमता रहता था. परिवार द्वारा व्यक्ति की पहचान हो चुकी है. मृतक का नाम अनिल कुमार पांडे था और वह कानपुर का ही रहने वाला था.
इसके साथ ही अगर बात करें गुड्डू मुस्लिम के एनकाउंटर की तो इस बारे में फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है. कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम भी यूपी एसटीएफ के रडार पर है और वह अजमेर में छुपा हुआ है. कुछ खबरों में यह भी कहा गया है कि उसे अजमेर से गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन हम इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकते. नवभारत टाइम्स के अनुसार, यूपी एसटीएफ ने भी इसे अफवाह बताया है.
इसके अलावा, अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद की तस्वीरें और वीडियोज तमाम खबरों में देखे जा सकते हैं. जाहिर है कि वायरल फोटो असद के एनकाउंटर के बाद की नहीं है.
यह भी पढ़ें… AI की मदद से बनाई गई पीएम मोदी की तस्वीर को सच मानकर शेयर करने लगे सोशल मीडिया यूजर्स
हमारी जांच में पुष्टि हो जाती कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. इस तस्वीर का गुड्डू मुस्लिम या असद अहमद के एनकाउंटर से कोई संबंध नहीं है. यह कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति अनिल कुमार पांडे का शव है, जिसे पुलिस ने 12 अप्रैल 2023 को बरामद किया था.
Our Sources
Tweet of user Anoop Pandey, posted on April 13, 2023
Telephonic Conversation with Kanpur Police SI Abhilash Mishra
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
June 4, 2024
Runjay Kumar
September 25, 2023
Komal Singh
March 5, 2024