Fact Check
Fact Check: चंद्रयान 3 का नहीं है यह वायरल वीडियो, यहां पढ़ें सच
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वायुयान से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति द्वारा बनाया गया चंद्रयान 3 का वीडियो है.

Fact
वायुयान से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए चंद्रयान 3 के वीडियो के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा अंग्रेजी, कन्नड़ तथा मलयालम भाषाओं में की गई है. हमारी पड़ताल के अनुसार, The Independent तथा News18 द्वारा क्रमशः 16 और 17 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित लेखों के अनुसार, यह वीडियो फ्लोरिडा के Cape Canaveral से गुजर रहे एक वायुयात्री ने SpaceX के एक रॉकेट लांच को अपने कैमरे में कैद कर लिया था.

उपरोक्त लेख में मौजूद जानकारी के आधार पर सर्च करने पर हमें यही वीडियो 15 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित एक TikTok पोस्ट में मिला. वीडियो को फ्लोरिडा के Cape Canaveral के ऊपर से SpaceX Falcon 9 के लांच का बताया गया है.

इसके अतिरिक्त हमने Google Earth View पर मौजूद जानकारी से वायरल वीडियो के दृश्यों का मिलान किया, जिससे हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो Cape Canaveral के ऊपर से ही रिकॉर्ड किया गया था.

इस तरह हमारी पड़ताल से यह साबित हो गया कि वायरल हो रहा वीडियो चंद्रयान 3 का नहीं है।
Result: False
Our Sources
Article published by The Independent on 16 December 2022
TikTok Post, Dated December 15, 2022
Google Earth View
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in