Fact Check
Fact Check: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का नहीं हुआ निधन, यहां पढ़ें वायरल दावे का सच
Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि जिम्बाब्वे के प्रसिद्ध क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है.

Fact
जिम्बाब्वे के प्रसिद्ध क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है, जिसकी पड़ताल Newschecker द्वारा मलयालम भाषा में की गई है. हमारी पड़ताल के अनुसार यह दावा गलत है, जिसे जिम्बाब्वे के ही पूर्व गेंदबाज हेनरी ओलोंगा ने ही सबसे पहले शेयर किया था. हालांकि, हीथ स्ट्रीक से बात करने के बाद हेनरी ओलोंगा ने सुधार करते हुए यह स्पष्ट किया कि हीथ स्ट्रीक का निधन नहीं हुआ है.
इसके अतिरक्त, हमें The Hindu के Sportstar द्वारा 23 अगस्त, 2023 को प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ, जिसमें हीथ स्ट्रीक के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि वे अभी जीवित हैं तथा कैंसर से उबर रहे हैं.

Result: False
Our Sources
Tweet shared by Henry Olongo on August 23, 2023
Article published by Sports Star on August 23, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in