Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
भीड़ की यह तस्वीर अयोध्या की है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। असल में यह तस्वीर जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की है।
भीड़ की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे अयोध्या का बताया जा रहा है। ऊंचाई से ली गयी इस तस्वीर में दूर दूर तक सिर्फ लोगों की भीड़ नज़र आ रही है। तस्वीर के साथ लिखा गया है कि ‘श्री अयोध्या, अभी ली गयी तस्वीर में भक्तों का 7.5 किलोमीटर लम्बा सागर।’

Fact Check/ Verification
अपनी पड़ताल की शुरुआत में हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। प्राप्त परिणामों से पता चला कि यह तस्वीर जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की है।

संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें पुरी, ओडिशा से जुड़ी ख़बरों में NDTV द्वारा प्रकाशित एक वेब स्टोरी प्राप्त हुई, जिसमें इस तस्वीर को साझा किया गया है। तुलना करने पर हम दोनों ही तस्वीरों को एक समान पाते हैं। NDTV इंडिया द्वारा प्रकशित वेब स्टोरी में बताया गया है कि यह तस्वीर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की है। उस समय उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ आयी थी। भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में पढ़ी जा सकती है। इस रिपोर्ट को 4 जून 2023 को प्रकाशित किया गया है।


Conclusion
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि श्री जगन्नाथ मंदिर की तस्वीर को अयोध्या का बताकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Web story shared by NDTV.
Picture taken by PTI.
Google reverse image search.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Shaminder Singh
May 16, 2024
Vasudha Beri
June 7, 2024
Komal Singh
June 6, 2024