Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे।
Fact
चुनाव आयोग ने अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है।
सोशल मीडिया पर दिल्ली के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एक पत्र का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। इस पत्र के साथ यह दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल से शुरू होंगे। ऐसे कई सोशल मीडिया पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखे जा सकते हैं।

यह दावा हमें अपनी WhatsApp Tip Line (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है।

Fact Check/Verification
पड़ताल की शुरुआत में हमने लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान तिथि से जुड़े वायरल पत्र में दी गयी जानकारी को गौर पढ़ा। इस दौरान हमने पाया कि यह पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, दिल्ली के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी मिसाओ द्वारा 19 जनवरी, 2024 को सीईओ दिल्ली के कार्यालय में प्रत्येक शाखा प्रभारी और एनसीटी दिल्ली के सभी 11 जिलों के एसडीएम (चुनाव) को भेजा गया था। .
पत्र में कहा गया है कि भारत चुनाव आयोग को आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के सुचारू संचालन के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव योजना नियमों का अनुपालन और संचालन करने का निर्देश दिया गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए, आयोग की तरफ से केवल तैयारी के लिए अस्थायी रूप से मतदान दिवस 16.04.2024 दिया गया है।

फिर, हमने भारत निर्वाचन आयोग के एक्स हैंडल की जांच की, जहाँ हमें 23 जनवरी 2024 का पोस्ट मिला जिसे नीचे देखा जा सकता है।
एक्स पोस्ट के साथ संलग्न एक प्रेस नोट में कहा गया है कि- पत्र में अस्थायी मतदान तिथि के रूप में दी गयी तारीख 16.04.2024 चुनाव अधिकारियों के लिए केवल चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के उद्देश्य से दी गयी थी। इसका वास्तविक कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है। इसमें बताया गया है कि चुनाव की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली कार्यालय ने भी एक एक्स पोस्ट में कहा है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए आयोग की चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के ‘संदर्भ’ के लिए किया गया था।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल से होने की घोषणा नहीं की है। वायरल दावा फर्जी है।
Result: False
Our Sources
X Post by CEO Delhi Office, dated 23rd Jan, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Shaminder Singh
May 16, 2024
Runjay Kumar
June 27, 2024
Runjay Kumar
June 26, 2024