Fact Check
Fact Check: पूर्व बीजेपी विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई की पुरानी खबर, हालिया दिनों का बताकर वायरल
Claim
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर पूर्व भाजपा विधायक माया शंकर पाठक की हाल ही में पिटाई कर दी गई.
Fact
यह घटना साल 2021 के जनवरी माह की है, जब छेड़छाड़ के आरोपों के बाद लोगों ने पूर्व विधायक की पिटाई कर दी थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर पूर्व भाजपा विधायक माया शंकर पाठक की हाल ही में पिटाई कर दी गई.
Newschecker की मासिक रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर फ़ैल रही भ्रामक जानकारी में सबसे बड़ा हिस्सा राजनीति और धर्म से जुड़ा होता है. विभिन्न राजनैतिक दलों के समर्थक विरोधी दलों की आलोचना के प्रयास में कई बार भ्रामक जानकारी शेयर कर बैठते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर हाल ही में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर पूर्व भाजपा विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई का दावा कर रहे हैं.
Fact Check/Verification
हाल ही में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर पूर्व भाजपा विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने “बनारस में BJP के पूर्व विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई” कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी तमाम मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं. बता दें कि ये सभी रिपोर्ट्स साल 2021 के जनवरी माह में प्रकाशित हुई हैं.

सर्च परिणामों में हमें आज तक द्वारा 10 जनवरी, 2021 को प्रकाशित दो लेख मिले. इनमें से एक लेख में वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुआ गांव में पूर्व भाजपा विधायक माया शंकर पाठक की छात्रा के साथ अश्लील हरकत के बाद पिटाई की जानकारी दी गई है. दूसरे लेख में संस्था ने पूर्व विधायक का पक्ष रखा है, जिन्होंने अश्लील हरकत की बात को गलत बताते हुए छात्रा को सिर्फ डांट लगाने का दावा किया था.

नवभारत टाइम्स, जनसत्ता तथा ABP News द्वारा 11 जनवरी, 2021 को प्रकाशित लेखों में भी छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पूर्व विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई का जिक्र किया गया है. इसके अतिरिक्त, हमें अमर उजाला तथा जागरण द्वारा 10 जनवरी, 2021 को प्रकाशित लेखों में भी कुछ ऐसी ही जानकारी मिली. बता दें कि जागरण ने पिंडरा के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक कुमार पांडेय से बातचीत की थी, जहां उन्होंने पीड़िता या पूर्व विधायक द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए सामने ना आने की जानकारी दी थी.
गौरतलब है कि ABP News द्वारा 11 जनवरी, 2021 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट में घटना से जुड़े वीडियोज मौजूद हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हाल ही में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर पूर्व भाजपा विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह घटना साल 2021 के जनवरी माह की है.
Result: Missing Context
Our Sources
Reports published by Aaj Tak on 10 & 11 January, 2021
Reports published by Navbharat Times, Jansatta & ABP News on 11 January, 2021
Reports published by Amar Ujala & Jagran on 10 January, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in