Fact Check
क्या सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना युवक दीप सिद्धू है बीजेपी सांसद सन्नी देओल का प्रतिनिधि?
सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन ने यह दावा किया कि कल लाल किले पर निशान साहिब का झंडा लगाने वाले दीप सिद्धू भाजपा के लोकसभा सांसद एवं अभिनेता सनी देओल के प्रतिनिधि हैं.
भारत में नए कृषि कानूनों के लागू होने के बाद से ही कई किसान संगठनों ने इनका विरोध शुरू कर दिया था. बीते कई दिनों से कई किसान संगठन इन कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. इसी क्रम में लामबंद किसान संगठनों ने बीते कल यानि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था. किसान संगठनों द्वारा आयोजित इस रैली में हिंसा की भी खबरें भी आई हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स कहीं पुलिस के अत्याचार तो कहीं प्रदर्शनकारियों के उपद्रव को लेकर तमाम तरह के दावे कर रहे हैं. बता दें कि कल की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर निशान साहिब का झंडा या सिख झंडा भी फहराया गया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गलत बताया तथा झंडा फहराने का इल्जाम विवादित अभिनेता दीप सिद्धू पर लगाया. गौरतलब है कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि प्रदर्शनरत किसानों ने लाल किले से तिरंगे को हटाकर खालिस्तान का झंडा फहराया. यह दावा हमारी पड़ताल में गलत साबित हुआ था. इस विषय पर हमारी पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है.
इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल तथा अन्य ने यह दावा किया गया कि लाल किले पर झंडा फहराने के पिछे पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद एवं अभिनेता सनी देओल के प्रतिनिधि अभिनेता दीप सिद्धू का हाथ है. गौरतलब है कि कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अभिनेता दीप सिद्धू के सनी देओल तथा भाजपा से जुड़े होने का दावा किया.
यह दावा कई फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किया है जिसे यहां देखा जा सकता है.

Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि अभिनेता एवं लोकसभा सांसद सनी देओल का प्रतिनिधि कौन है. यह जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च किया जहां हमें Economic Times द्वारा 2019 में प्रकाशित एक लेख के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद सनी देओल ने 2019 में लेखक गुरप्रीत सिंह पल्हरी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था.

इसके बाद हमें गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में NDTV, The Hindu तथा अन्य कई संस्थानों द्वारा इस विषय पर प्रकाशित लेख प्राप्त हुए जिनमे Economic Times के उपरोक्त लेख में दी गई जानकारी का समर्थन करती जानकारी प्रकाशित की गई है.

इसके बाद हमें अभिनेता सनी देओल के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जिसमें अभिनेता ने दीप सिद्धू से अपने संबंधो को लेकर सफाई दी है.
इसके बाद हमें सनी देओल के ट्विटर पेज द्वारा 6 दिसंबर को किया गया एक ट्वीट भी प्राप्त हुआ। जिसमें सनी देओल ने दीप सिद्धू से अपने पुराने संबंधों को स्वीकार करते हुए वर्तमान में दीप सिद्धू से कोई भी संबंध ना होने का दावा किया था. इस दौरान सनी देओल ने जानकारी दी थी कि दीप सिद्धू लोकसभा चुनाव के दौरान उनके साथ थे। लेकिन लम्बे समय से उनके साथ नहीं है.
गौरतलब है कि सनी देओल द्वारा 6 दिसंबर को दी गई सफाई अभिनेता दीप सिद्धू के विवादास्पद खालिस्तान समर्थित बयानों के बाद दी गई थी. हालांकि इसके पहले 29 नवंबर को विवादित अभिनेता दीप सिद्धू ने पत्रकार बरखा दत्त को दिए गए एक इंटरव्यू में सनी देओल से कोई भी राजनैतिक संबंध ना होने की बात स्वीकारी थी. दत्त को दिए इंटरव्यू में दीप सिद्धू ने यह भी बताया था कि उनके देओल से पारिवारिक संबंध हैं। इसलिए उन्होंने देओल के चुनाव के दौरान उनकी सहायता की थी. सिद्धू ने यह भी कहा था कि उनका समर्थन बीजेपी को नहीं था बल्कि सनी देओल को था.
इसके अलावा हमें 20 नवंबर 2018 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो भी मिला जिसमे अभिनेता दीप सिद्धू देओल परिवार से अपने संबंधों के बारे में खुलकर चर्चा करते नजर आते हैं.
बता दें कि दीप सिद्धू एक और विवाद का हिस्सा तब बन गए थे जब कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर उनकी वीडियो शेयर कर उन्हें एक किसान के तौर पर पेश किया था. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यह मुद्दा उठाने पर कांग्रेस ने जल्दी ही यह वीडियो डिलीट भी कर दिया था जिसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इसके बाद हमें The Tribune में दीप सिद्धू को लेकर प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ जिसमे दीप सिद्धू की राजनैतिक प्रतिबद्धता, उनकी विचारधारा एवं उनके विवादित बयानों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया है.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दीप सिद्धू भाजपा सांसद सनी देओल के प्रतिनिधि नहीं है तथा सोशल मीडिया में वायरल यह दावा भ्रामक है.
Result: Misleading
Sources:
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in