Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim:
बीजेपी नेता की गाड़ी में ईवीएम (EVM) मशीन पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। लोगों ने चुनाव अधिकारी के गाड़ी में रखे रिजर्व ईवीएम को तोड़ा था।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोग ईवीएम (EVM) मशीन को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता की गाड़ी में ईवीएम (EVM) मशीन पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया।

दरअसल, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। वोटो की काउंटिंग 13 मई को होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान राज्य में कुल 72% वोटिंग हुई है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले। एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘दैनिक भास्कर’ की वेबसाइट पर 10 मई को छपी एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो कर्नाटक के विजयपुरा जिले का है, जहां के बासवाना बागेवाड़ी तालुका में कुछ लोगों ने ईवीएम और VVPAT मशीनों को तोड़ दिया।

इसके अलावा, ‘News 18‘ और DighVijay के यूट्यूब चैनल पर 10 मई को अपलोड किए गए वीडियो में भी इस घटना को कर्नाटक के विजयपुरा का बताया गया है।
हमें ‘Deccan Chronicle’ की वेबसाइट पर 10 मई को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में हो रहे मतदान के बीच विजयपुरा जिले के मसाबिनाला गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक सेक्टर अधिकारी की गाड़ी को रोक, रिजर्व रखे गए ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब रिजर्व ईवीएम को बासवना बागेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में ले जाए जा रहा था। रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है कि ग्रामीणों को यह भ्रम हो गया था कि ईवीएम का दुरुपयोग किया जा रहा है और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। विजयपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के संबंध में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें एक यूजर के ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में कर्नाटक के मुख्य चुनाव आयुक्त के ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट भी मिला, जिसके मुताबिक, यह घटना मसाबिनाला गांव की है जहां ग्रामीणों ने एक सेक्टर अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर रिजर्व ईवीएम मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों नें दो कंट्रोल यूनिट, दो बैलेट यूनिट और तीन वीवीपैट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा, विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर के ट्विटर हैंडल से भी वायरल वीडियो के संबंध में ट्वीट किया गया है। इसमें बीजेपी नेता की गाड़ी में ईवीएम होने के दावे का खंडन किया गया है। ट्वीट के मुताबिक, “यह दावा भ्रामक है। असल में सेक्टर अधिकारी के वाहन में ले जाई जा रही रिजर्व ईवीएम को ग्रामीणों ने रोक कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

यह भी पढ़ें: Fact Check: सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हुआ यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि कर्नाटक में बीजेपी नेता की गाड़ी में ईवीएम मशीन पकड़े जाने का दावा भ्रामक है।
Our Sources
Report Published by Dainik Bhaskar on May 10, 2023
Report Published by Decaan Chronicle on May 10, 2023
Tweet by CEO of Karnataka on May 10, 2023
Tweet by DC of Vijayapura on May 10, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
June 28, 2024
Komal Singh
June 11, 2024
Vasudha Beri
June 7, 2024