Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भाजपा के प्रति अपने प्रेम की वजह से कौन बनेगा करोड़पति के एक प्रतिभागी ने 6.5 करोड़ रुपए गंवा दिए.

भाजपा के प्रति अपने प्रेम की वजह से कौन बनेगा करोड़पति के एक प्रतिभागी द्वारा 6.5 करोड़ रुपये गंवा देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें KBC द्वारा प्रकाशित एक वीडियो तथा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें प्रतिभागी शाश्वत गोयल के 1 करोड़ रुपए जीतने की जानकारी दी गई है.

उपरोक्त जानकारी के आधार पर हमने ‘shashwat goyal kbc set india’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Sony Pictures Entertainment India द्वारा 15 फरवरी, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ.

वीडियो को देखने पर हमने पाया कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन 1 घंटे 11 मिनट 41 सेकंड के बाद प्रतिभागी शाश्वत गोयल से 7.50 करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछते हैं.
बता दें कि 1 करोड़ की राशि जीत चुके शाश्वत गोयल से अमिताभ बच्चन ने 7.5 करोड़ रुपए के लिए यह सवाल पूछा था कि “किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को ‘प्राइमस इन इन्डिस’ आदर्श वाक्य दिया गया था, क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?” शाश्वत गोयल ने इसका गलत जवाब दिया, जिसके बाद उन्हें 75 लाख रुपए की धनराशि से ही संतोष करना पड़ा था. शाश्वत गोयल ने इस सवाल के जवाब में A विकल्प चुना था, जबकि इसका सही उत्तर विकल्प D था.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा के प्रति अपने प्रेम की वजह से कौन बनेगा करोड़पति के एक प्रतिभागी द्वारा 6.5 करोड़ रुपये गंवा देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो के ऑडियो को बदलकर इसमें मध्य प्रदेश में विकास संबंधी एक सवाल बना दिया गया है, जबकि असल वीडियो में जिस सवाल का जवाब शाश्वत गोयल नहीं दे पाए थे, वह एक ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी से संबंधित है.
Our Sources
YouTube videos published by Sony Pictures Entertainment India
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
June 28, 2024
Komal Singh
June 11, 2024
Vasudha Beri
June 7, 2024