Fact Check
पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा का नहीं है यह वायरल वीडियो
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर इसे जगन्नाथ रथयात्रा का बताया जा रहा है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने इस वीडियो को Invid टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदला। एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर न्यूज एजेंसी ANI द्वारा 15 अप्रैल 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो जैसे दृश्य देखे जा सकते हैं। ANI द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, ‘तमिलनाडु के मदुरै में वार्षिक रथ उत्सव के बड़े जुलूस में शामिल लोग।’
इससे मदद लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। हमें Balamurugan.N नामक यूट्यूब चैनल पर 2 सितंबर, 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। इसके अनुसार, यह वीडियो मदुराई में आयोजित हुए चिथिराई त्योहार का है। यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के मदुराई में चिथिराई महोत्सव सबसे बड़े समारोहों में से एक है। यह भगवान सुंदरेश्वर (भगवान शिव) और देवी मीनाक्षी (भगवान विष्णु की बहन) की शादी का त्योहार माना जाता है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष श्रीहरि के आगमन और शिव-मीनाक्षी के विवाह के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
हमने गूगल पर ओडिशा के पुरी में आयोजित की जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का वीडियो सर्च किया। जगन्नाथ की रथयात्रा के वीडियो में मौजूद दृश्य, वायरल वीडियो में मौजूद दृश्य से काफी अलग हैं।
Result: Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in