Fact Check
ताजमहल के आसपास फैली गंदगी को बैनर के माध्यम से दर्शाती यह लड़की विदेशी नहीं है
सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि विदेशी पर्यटक ने यूपी सरकार को दिखाया आईना। वायरल तस्वीर में एक लड़की अपने हाथ में बैनर लेकर खड़ी है, जिस पर ताजमहल के आसपास फैली गंदगी के बारे में लिखा गया है।
ABP Ganga ने 22 जून को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें ताजमहल के आसपास फैली गंदगी को बैनर के माध्यम से दर्शाती लड़की को विदेशी पर्यटक बताया गया है।
हिंदुस्तान अखबार ने भी 23 जून को प्रकाशित एक खबर में इस लड़की को विदेशी पर्यटक बताया है।
समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगलन ने भी वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए इस लड़की को विदेशी पर्यटक बताया था।
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
यूपी के आगरा में स्थित विश्व धरोहर ताजमहल के आसपास फैली गंदगी की वजह से होने वाला प्रदूषण हमेशा से चर्चा के केंद्र में रहा है। इस प्रदूषण को दूर करने को लेकर सरकारें तमाम दावे करती आई हैं। अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक, बीते दिनों आईआईटी कानपुर ने ताजमहल पर प्रदूषण के कारणों की जांच कर एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें शहर के बड़े नालों को कवर करने की सलाह दी गई है।
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान इस लड़की को विदेशी पर्यटक बताने वाले ट्विटर यूजर मनीष जगलन द्वारा किया गया एक और ट्वीट प्राप्त हुआ। 23 जून को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने एबीपी न्यूज और एबीपी गंगा को टैग करते हुए लिखा है कि ‘इस घटना को लेकर ABPNews उन्हें दोषी कह रहा जबकि AbpGanga ने खुद भारत की इस बेटी को विदेशी बताया था।’ उन्होंने एबीपी न्यूज का एक स्क्रीनशॉट भी सलंग्न किया है, जिसके अनुसार, हाथ में बैनर पकड़ी हुई लड़की मणिपुर की 10 साल की एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट है।
एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह वायरल तस्वीर एक्टिविस्ट Licypriya Kangujam की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से मनीष जगन अग्रवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि वो विदेशी लड़की नहीं बल्कि एक गर्वित भारतीय हैं।
हमने Licypriya Kangujam की ट्विटर प्रोफाइल को भी खंगाला। उन्होंने 21 जून को अपने प्रोफाइल से एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वह ताजमहल के बाहर बैनर लेकर खड़ी हैं।
यह भी पढ़ें… महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच वायरल हुआ शिवसेना और एनसीपी कार्यकर्ताओं के हाथापाई का वीडियो, जानें सच
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि मणिपुर की पर्यावरण एक्टिविस्ट Licypriya Kangujam की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Partly False
Our Sources
Facebook Post of Abp News on 22 June 2022
Tweet of Licypriya Kangujam on 21 June 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in