Fact Check
Fact Check: क्या दूध में नींबू मिलाकर पीने से ठीक हो जाता है बवासीर? यहां पढ़ें सच
Claim
कच्चे दूध में नींबू मिलाकर खाली पेट पीने से बवासीर रोग खत्म हो जाता है।

Fact
एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि कच्चे दूध यानी ताजा दूध में नीबू निचोड़कर खाली पेट पीने से बवासीर का रोग खत्म हो जाता है। दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली, जहां यह बताया गया हो कि दूध में नीबू निचोड़कर पीने से बवासीर एकदम से ठीक हो जाता है।
इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि बवासीर के मरीजों के लिए दूध पीना कितना सुरक्षित होता है। कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें कुछ रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जहां एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि बवासीर के मरीजों की बॉडी पर निर्भर करता है कि उन्हें कितनी मात्रा में दूध पीना चाहिए। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दूध पीने से बवासीर के मरीजों को कब्ज हो सकती है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है।
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के वाइस चांसलर (उप कुलपति) प्रोफेसर संजीव शर्मा से बात की। उन्होंने बताया कि “नींबू को दूध में निचोड़ने पर मिक्सचर (एक तरह का मिश्रण) बन जाता है, जिसे पीना बवासीर के मरीजों को नुकसान पहुंचा सकता है।” उन्होंने हमें यह भी बताया कि इस तरह के कोई भी वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं, जिससे यह कहा जा सकता हो कि दूध में नींबू मिलाकर पीने से बवासीर खत्म हो जाता है।
पड़ताल के क्रम में हमने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (AIIMS) नई दिल्ली के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, अग्न्याशय-पित्त और हेपेटिक पैथोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रसेनजीत दास से भी बात की। उन्होंने हमें बताया, “दूध में नींबू निचोड़कर पीने से बवासीर को खत्म करने का दावा गलत है। नींबू को दूध के साथ मिलाने पर एक मिश्रण बन जाता है, जिसे पीने से मरीज की स्थिति बिगड़ सकती है। बवासीर के इलाज के लिए इस तरह के प्रयोगों से बचना चाहिए और डॉक्टर की सलाह से दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि दूध में नींबू निचोड़कर पीने से बवासीर खत्म नहीं होता। वायरल पोस्ट फर्जी है।
Result- False
Our Sources
Telephonic Conversation With Prof. Sanjeev Sharma, Vice Chancellor NIA, Jaipur
Telephonic Conversation With Dr. Prasenjit Das, MD (Pathology), DNB, MNAMS, MNSc AIIMS New Delhi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z