Fact Check
क्या नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा जब मैं राजनीति में आया था तब प्रधानमंत्री मोदी पैदा भी नहीं हुए थे?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि जब पीएम मोदी पैदा भी नहीं हुए थे मैं तब से राजनीति में हूं.
हाल ही में ज़ी न्यूज़ के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली (केपी शर्मा ओली) का एक इंटरव्यू किया था. इंटरव्यू के दौरान चौधरी ने नेपाली प्रधानमंत्री से भारत और नेपाल के रिश्तों को लेकर कई सवाल पूछे. इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया में नेपाल और भारत के बीच रिश्तों को लेकर तमाम तरह के दावे किये जाने लगे. एक ऐसे ही दावे में एक वीडियो शेयर किया गया जिसमे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने उम्र की तुलना करने पर नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को यह कहते सुना जा सकता है कि मैं तब से राजनीति में हूं जब वह पैदा भी नहीं हुए थे.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले सुधीर चौधरी के द्वारा किये गए इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो देखने के इरादे से कुछ कीवर्ड्स की सहायता से उक्त इंटरव्यू का पूरा वीडियो यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ZEE News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा उक्त इंटरव्यू को लेकर प्रकाशित दो वीडियोज मिले.

ZEE News द्वारा अपलोड किये गए 45 मिनट 20 सेकंड के यूट्यूब वीडियो को देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही क्लिप एडिटेड है.
उक्त यूट्यूब वीडियो में 6 मिनट 43 सेकंड पर चौधरी नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से पूछते हैं, “तो आप कह रहे हैं आप भारत को बॉस मानने से इंकार करते हैं… उसी पर बहस है…” जिसके जवाब में नेपाली प्रधानमंत्री कहते हैं, “अब भारत अगर कल समझता होगा… आज भारत अपने को बॉस नहीं समझता इसलिए उस पर बहस…” इसके बाद चौधरी नेपाली प्रधानमंत्री को बीच में रोकते हुए फिर पूछते हैं, “पर आपको लगता है कि बॉस नहीं समझता लेकिन बड़ा भाई समझता है… और हमारे संस्कारों में तो बड़े छोटे का हमेशा… जो प्रेम बना रहता है…देखिये आप 68 साल के हैं मोदी जी 70 साल के हैं… तो ऐसे भी आपके बड़े भाई हुए तो आप भी कभी भी फ़ोन उठाकर उनसे बात कर सकते…” इसके बाद नेपाली प्रधानमंत्री सुधीर चौधरी को बीच में रोकते हुए कहते हैं, “देखिये व्यक्तिगत तौर से हां… व्यक्तिगत तौर से हां… वो हमसे बड़े हैं… उम्र के हिसाब से. जब हम दो प्राइम मिनिस्टर बैठेंगे तो दो प्राइम मिनिस्टर बैठेंगे… बड़ा प्राइम मिनिस्टर छोटा प्राइम मिनिस्टर नहीं. दो सॉवरेन कंट्री के प्राइम मिनिस्टर्स बैठेंगे. वहां… कई देश के प्राइम मिनिस्टर, प्रेसिडेंटस बहुत छोटे उम्र के हैं अभी… बहुत छोटे उम्र के हैं. जब हम पॉलिटिक्स में लगे तब वो पैदा भी नहीं हुए थे.
ZEE News के संपादक सुधीर चौधरी और नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बीच बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट:
सुधीर चौधरी: तो आप कह रहें हैं कि अब आप भार को बॉस मानने से इंकार करते हैं… उसी पर बहस है…”
नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली: “अब भारत अगर कल समझता होगा… आज भारत अपने को बॉस नहीं समझता इसलिए उस पर बहस…”
सुधीर चौधरी (नेपाली प्रधानमंत्री को बीच में रोकते हुए): “पर आपको लगता है कि बॉस नहीं समझता लेकिन बड़ा भाई समझता है… और हमारे संस्कारों में तो बड़े छोटे का हमेशा… जो प्रेम बना रहता है…देखिये आप 68 साल के हैं मोदी जी 70 साल के हैं… तो ऐसे भी आपके बड़े भाई हुए तो आप भी कभी भी फ़ोन उठाकर उनसे बात कर सकते…”
नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (सुधीर चौधरी को बीच में रोकते हुए): “देखिये व्यक्तिगत तौर से हां… व्यक्तिगत तौर से हां… वो हमसे बड़े हैं… उम्र के हिसाब से. जब हम दो प्राइम मिनिस्टर बैठेंगे तो दो प्राइम मिनिस्टर बैठेंगे… बड़ा प्राइम मिनिस्टर छोटा प्राइम मिनिस्टर नहीं. दो सॉवरेन कंट्री के प्राइम मिनिस्टर्स बैठेंगे. वहां… कई देश के प्राइम मिनिस्टर, प्रेसिडेंटस बहुत छोटे उम्र के हैं अभी… बहुत छोटे उम्र के हैं. जब हम पॉलिटिक्स में लगे तब वो पैदा भी नहीं हुए थे.
सुधीर चौधरी: बिल्कुल.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर यह नहीं कहा कि जब हम राजनीति में आये थे तब नरेंद्र मोदी पैदा भी नहीं हुए थे. बल्कि केपी शर्मा ओली उन अन्य राष्ट्रों के प्रधानमंत्रियों एवं राष्ट्रपतियों की बात कर रहे थे जो उम्र में ओली से काफी छोटे हैं. ओली के इसी बयान को काट छांटकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
Result: Misleading
Sources:
YouTube video published by ZEE News
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in