Fact Check
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए उछाल से जोड़कर मीडिया ने शेयर किया ढाई साल पुराना वीडियो
चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच रविवार (29 जनवरी) को खबर आई कि पाकिस्तान में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 35 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. खबरों के अनुसार, अब पाकिस्तान में पेट्रोल लगभग 250 रुपए और डीजल 262 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के बाद गुस्साए लोगों ने लाहौर में एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी. वायरल हो रहे वीडियो में एक फ्यूल पंप से जबरदस्त धुआं निकलते देखा जा सकता है.
यह दावा सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि भारतीय मीडिया की खबरों में भी किया जा रहा है. न्यूज़ 18, एबीपी न्यूज़, आईबीसी 24, न्यूज नेशन और जम्मू-कश्मीर नाउ ने वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर है.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को फेसबुक पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें “World of Information” नाम का एक पेज मिला. इस पेज से वायरल वीडियो को 14 जून 2020 को साझा किया गया था.
साथ में दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल शहर स्थित एक पेट्रोल पंप का है, जिसमें उस समय आग लग गई थी. इतनी बात यहीं साफ हो जाती है कि यह वीडियो ढाई साल से ज्यादा पुराना है, ना कि हाल फिलहाल का.

11 जून 2020 को एक अन्य पाकिस्तानी यूज़र ने भी जलते हुए इस पंप की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों से पता चला कि इस पंप को PUMA ENERGY नाम की कंपनी चलाती है.

गूगल मैप्स की मदद से हमनें पाकिस्तान के नारोवाल स्थित इस पेट्रोल पंप को जिओ लोकेट करने की कोशिश की. गूगल मैप्स पर हमें ये पेट्रोल पंप मिल गया और साथ ही इसकी कुछ तस्वीरें भी मिलीं. तस्वीरों को वायरल वीडियो से मिलाने पर यह भी स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो नारोवाल के इसी पेट्रोल पंप का है.

यह भी पढ़ें…‘पठान’ देखने सिनेमाघर गए इस शख्स की हो गई पिटाई? भ्रामक है ये पोस्ट
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि जलते हुए पेट्रोल पंप का यह वीडियो पाकिस्तान का ही है, लेकिन ढाई साल से ज्यादा पुराना है. इसका पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए उछाल से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, यहां यह बता पाना मुश्किल है कि इस पेट्रोल पंप में आग किस वजह से लगी थी.
Result: False
Our Sources
Post of Facebook page “World of Information”
Google Maps
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in