Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं. देश में गेहूं की भारी कमी के चलते आटे के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकारी दरों पर आटा खरीदने के लिए पाकिस्तान में लाइनें लगी हुई हैं.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें हाथ में बर्तन लिए लोगों की एक लंबी कतार देखी जा सकती है. तस्वीर को पाकिस्तान का बताया जा रहा है और देश के मौजूदा संकट से जोड़ा जा रहा है. लोगों का कहना है कि यह तस्वीर परमाणु बम शक्ति संपन्न देश पाकिस्तान से आई है, जहां लोग आटा खरीदने के लिए लगी लाइन में लगे हैं.


तस्वीर के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “ये खूबसूरत तस्वीर परमाणु बम शक्ति सम्पन्न पाकिस्तान से आई है…और इनको कश्मीर चाहिए।”. इस कैप्शन के साथ यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर जमकर वायरल हो रही है.
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ संस्था The Guardian की एक खबर मिली. इस खबर में अन्य तस्वीरों सहित वायरल तस्वीर भी देखी जा सकती है. 24 अगस्त 2010 को प्रकाशित हुई इस खबर में बताया गया है कि ये तस्वीरें पाकिस्तान में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की हैं.
खबर में वायरल तस्वीर को पाकिस्तान के सुक्कुर जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए एक कैंप का बताया गया है. यह लोग कैंप में बांटे जा रहे खाने के लिए लाइन में लगे हैं. तस्वीर को मीडिया संस्था CNN ने भी इसी जानकारी के साथ 24 अगस्त 2010 को एक खबर में प्रकाशित किया था.

यह भी पढ़ें…पाकिस्तान का झंडा लगाने के कारण नहीं तोड़ी गई प्रयागराज की ये मस्जिद, भ्रामक पोस्ट वायरल
जुलाई 2010 से अगस्त 2010 के बीच पाकिस्तान में बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई थी. इससे पाकिस्तान के लाखों लोग प्रभावित हुए थे और खबरों के अनुसार, इस आपदा के चलते लगभग दो हजार लोगों की मौत हुई थी.
पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल तस्वीर पाकिस्तान की ही है, लेकिन 12 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसका पाकिस्तान में जारी मौजूदा आटे के संकट से कोई संबंध नहीं है.
Our Sources
News report of The Guardian, published on August 24, 2010
News report of CNN, published on August 24, 2010
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
May 1, 2024
Komal Singh
April 3, 2024
Runjay Kumar
October 5, 2023