Fact Check
Fact Check: पीएम मोदी का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Claim
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो। उसे आपस में लड़ाओ और राज करो।”
Fact
यह दावा भ्रामक है। पीएम मोदी कांग्रेंस पर तंज कर रहे थे, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में पीएम कह रहे हैं, “गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो। उसे आपस में लड़ाओ और राज करो।” इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यही काम है।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल्स की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ANI के यूट्यूब चैनल पर दो साल पहले अपलोड हुआ वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, असम में हुए विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर हमला बोला।
वीडियो में पीएम मोदी एक मिनट 35 सेकेंड पर बोलते नज़र आ रहे हैं, “असम के लोग इनके (कांग्रेस) रग-रग से वाफिक हैं। इन लोगोंं को झूठे वादे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है। गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो। उसे आपस में लड़ाओ और राज करो, यही कांग्रेस का हमेशा से सत्ता में रहने का फार्मूला रहा है।”
इसके अलावा, हमें पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का यह वीडियो दो साल पहले Bharatiya Janta Party के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है। इसमें करीब 35 मिनट से पीएम मोदी का कांग्रेस पर किया गया तंज सुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: कनाडा में आयोजित पोंगल समारोह का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पीएम मोदी के दो साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Result: Missing Context
Our Sources
Video Uploaded by ANI in 2021
Video Uploaded by Bhartiya Janta Party in 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in