Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
7 सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को एक महीने से ज्यादा हो चुका है. कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी यात्रा की कमान संभाले हुए हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकप्रियता प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) से भी ज्यादा हो गई है. यह दावा आजतक न्यूज़ चैनल के किसी सर्वे के स्क्रीनशॉट्स के जरिए किया जा रहा है.


इन स्क्रीनशॉट्स को देखने से ऐसा लगता है कि देश में 52 फ़ीसदी लोग राहुल गांधी को पसंद करते हैं, वहीं पीएम मोदी को 46 फ़ीसदी. इसे शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा को देश का पूरा समर्थन मिल रहा है.
दिल्ली कांग्रेस के वेरीफाइड टि्वटर हैंडल से भी इस पोस्ट को शेयर किया गया है. पोस्ट में लिखा है, “देश का मिजाज बदल रहा है, जुमलेबाजों को अब जनता ने सबक सिखाने का मन बना लिया है”. इसी तरह फेसबुक और ट्विटर पर कई लोग भी इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर कर चुके हैं.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला. 24 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया ये वीडियो आजतक के ‘मूड ऑफ द नेशन’ नाम के एक सर्वे पर आधारित है.
आजतक ने ये सर्वे लोकसभा चुनाव 2019 से पहले जनता का मूड जानने के लिए किया था. सर्वे के जरिए आजतक ने अनुमान लगाया था कि लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बन सकती है और देश की जनता पीएम पद के लिए किसे पसंद करती है.
आजतक के इस यूट्यूब वीडियो में 7 मिनट 56 सेकेंड पर ग्राफिक की मदद से दिखाया जा रहा है कि 46 फीसदी लोग पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं. इस श्रेणी के सर्वे में 34 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद राहुल गांधी को बताया था. वहीं वीडियो में 23 मिनट 29 सेकेंड पर एक दूसरे ग्राफिक में दिखाया गया है कि विपक्षी नेताओं की श्रेणी में मोदी के विकल्प के तौर पर 52 फ़ीसदी जनता राहुल गांधी को पसंद करती है. यह दोनों ग्राफिक हुबहू वायरल पोस्ट में दिखाए गए ग्राफिक जैसे ही नजर आ रहे हैं.


इसके अलावा उस समय इंडिया टुडे वेब ने भी इस सर्वे को लेकर 27 जनवरी 2019 को एक खबर भी प्रकाशित की थी. इस खबर में भी यही बताया गया है कि 46% लोग नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए पसंद करते हैं. साथ ही, विपक्षी नेताओं में 52% लोग राहुल गांधी को पसंद करते हैं. उस समय आजतक के ट्विटर हैंडल पर भी इस सर्वे के कई वीडियो ट्वीट किए गए थे. नीचे दिखाए गए वीडियो से पूरी कहानी साफ हो जाती है.
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि वायरल पोस्ट में दिखाए गए आंकड़ों का भारत जोड़ो यात्रा से कोई लेना देना नहीं है. ये सर्वे तीन साल से भी ज्यादा पुराना है. इसके साथ ही, यह दोनों आंकड़े अलग-अलग श्रेणियों के हैं. इनके जरिए यह कहना गलत होगा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता पीएम मोदी से ज्यादा है या थी. नरेंद्र मोदी वाला आंकड़ा देश के पीएम के लिए पहली पसंद वाली श्रेणी का है, जबकि राहुल गांधी वाला आंकड़ा विपक्षी नेताओं में पसंदीदा पीएम वाली श्रेणी का है.
Our Sources
YouTube Video of AajTak, uploaded on January 24, 2019
Report of India Today, published on January 27, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
June 19, 2024
Runjay Kumar
June 13, 2024
Komal Singh
June 13, 2024