Fact Check
Fact Check: मलयालम अभिनेत्री की तस्वीरों के साथ फैला झूठा सांप्रदायिक दावा
Claim
अंकिता विजय नाम की इस हिंदू लड़की को उसके मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने बुरी तरह पीटा.
Fact
तस्वीरों में दिख रही जख्मी लड़की मलायम अभिनेत्री अनिका विक्रमण हैं, जिन्होंने पिछले महीने अपने बॉयफ्रेंड अनूप पिल्लई पर मार-पिटाई के आरोप लगाए थे.
सोशल मीडिया पर एक जख्मी औरत की कुछ चौंकाने तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि अंकिता विजय नाम की एक हिंदू लड़की को उसके मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने बुरी तरह पीटा. तस्वीरों में लड़की की एक आँखें बुरी तरह सूजी हैं और चोट के निशान हैं. एक हाथ पर भी चोट के निशान नजर आ रहे हैं.


फेसबुक और ट्विटर पर तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है,“कन्वर्ट होकर मरना अच्छा है ना? प्यार में मर जाए तो पानी में नहीं डूबता अंकिता विजय नाम की कम्युनिस्ट हिन्दू लड़की को अब्दुल से प्यार हुआ और स्वर्ग जाना चाहती थी लेकिन अब्दुल ने जीते जी नर्क दिखा दिया ये है हिन्दू मुस्लिम का प्यार ! जिंदा हो या मरे हिन्दू लड़की नर्क भोगती है”.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसको लेकर कई रिपोर्ट्स मिलीं. द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर अनिका विक्रमण नाम की एक मलयालम अभिनेत्री की हैं, जिसने अपने बॉयफ्रेंड पर मार-पिटाई का आरोप लगाया था.
अनिका ने यह तस्वीरें खुद अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर की थीं और पूरी घटना के बारे में बताया था. गौर करने वाली बात यह है कि अभिनेत्री ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का नाम अनूप पिल्लई बताया था.

यह भी पढ़ें… क्या अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे नहीं लगाए थे? जानें सच
यह मामला पिछले महीने ही सामने आया था. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अनिका का कहना था कि वह अनूप से प्यार करती थीं, लेकिन उसने उनको शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी. इसको लेकर अनिका ने बेंगलुरु पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
अनिका के मुताबिक, पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि अनूप ने उन्हें रिश्वत दी थी. हालांकि, कुछ खबरों में बताया गया है कि अनूप ने इन सारे आरोपों को खारिज कर दिया था. उसका कहना है कि अनिका ने खुद अपने आप को शराब के नशे में चोट पहुंचाई थी. अनूप ने मुताबिक, अनिका के उसके अलावा और भी लड़कों से संबंधित है.
इस मामले से जुड़ी हर रिपोर्ट में लड़के का नाम अनूप पिल्लई ही बताया गया है. आमतौर पर ‘अनूप’ नाम और ‘पिल्लई’ उपनाम हिंदू समुदाय के लोगों का होता है. हालांकि, हमने वायरल पोस्ट को लेकर अनिका विक्रमण से भी संपर्क करने की कोशिश की है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.
Conclusion
इस तरह यह साबित हो जाता है कि वायरल पोस्ट में झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. तस्वीरों में दिख रही जख्मी लड़की का नाम अनिका विक्रमण है, ना कि अंकिता विजय जैसा कि वायरल पोस्ट में बताया गया है. इसके अलावा, अनिका ने जिस लड़के पर मार पिटाई के आरोप लगाए हैं वह मुस्लिम नहीं हैं.
Result: False
Our Sources
Reports of The Indian Express, The Free Press Journal, published on March 7, 2023
Report of Samakalika Malayalam, published on March 23, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in