Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप को यह कहकर शेयर किया जा रहा है कि जयमाल के समय फोटोग्राफी के कारण दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ गए। इस वीडियो में जयमाल के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक दूसरे को थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं।

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे ध्यान से देखा। इस दौरान हमें वीडियो के ऊपर बायीं तरफ AVI Music का लोगो नज़र आया। इसके बाद हमने AVI Music को यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें AVI Music द्वारा 5 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया वीडियो प्राप्त हुआ। AVI Music द्वारा अपलोड किए गए 10 मिनट 42 सेकेंड के वीडियो में 2 मिनट 40 सेकेंड पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है।

वीडियो के कैप्शन में “स्वयम्बर में दुल्हा दुल्हिन के भेलै झगड़ा” और उसके आगे “maithili comedy 2022” लिखा गया है। इसके अलावा वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कलाकारों, एडिटर, कैमरा मैन और डायरेक्टर के नाम लिखे गए हैं।
AVI Music के यूट्यूब चैनल के About Me सेक्शन में लिखा है कि चैनल पर जागरूकता फैलाने और मनोरजंन करने की दिशा में मैथिली भाषा में वीडियो बनाए जाते हैं।
इसके अलावा हमने AVI Music से संपर्क करने की कोशिश की। उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा। इस तरह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप स्क्रिप्टेड है, जिसे लोग सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 22, 2024
Shubham Singh
June 13, 2022
Saurabh Pandey
July 19, 2023