Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि सीएम केसीआर ने तेलंगाना सचिवालय में बनी नई मस्जिद का उद्घाटन किया है। यूजर्स उनपर मुस्लिम तुष्टिकरण का भी आरोप लगा रहे हैं।
वायरल दावे का सच जानने के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को कुछ कीवर्ड्स की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें जी न्यूज द्वारा 25 अगस्त 2023 को प्रकाशित एक खबर प्राप्त हुई। इस खबर में बताया गया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने सचिवालय में मंदिर, मस्जिद और चर्च का उद्घाटन किया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि साल 2021 में पुराने सचिवालय भवन को गिराए जाने के चलते एक मस्जिद और एक मंदिर को तोड़ दिया गया था। बीते अगस्त महीने में नवनिर्मित राज्य सचिवालय का सीएम केसीआर ने उद्घाटन किया था। इस मौके पर कई दलों के नेता भी मौजूद थे। इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाता है कि तेलंगाना सचिवालय में महज मस्जिद के उद्घाटन किए जाने का दावा बेबुनियाद है।

पड़ताल के दौरान हमें Sakshi Tv के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो के कैप्शन में भी बताया गया है कि तेलंगाना के सीएम केसीआर ने सचिवालय में मंदिर, मस्जिद और चर्च का उद्घाटन किया। वीडियो में तीनों धर्मों के लोगों को भी देखा जा सकता है।
इसके अलावा, इस मामले पर दैनिक जागरण, एनडीटीवी और इंडिया टुडे सहित कई मीडिया संस्थानों ने भी ख़बरें प्रकाशित की हैं। इन सभी खबरों में बताया गया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने सचिवालय में मंदिर, मस्जिद और चर्च का उद्घाटन किया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि तेलंगाना सचिवालय में मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा सिर्फ मस्जिद का उद्घाटन किए जाने का दावा भ्रामक है। केसीआर ने राज्य सचिवालय में मस्जिद के साथ मंदिर और चर्च का भी उद्घाटन किया था और आपसी भाईचारे की भी बात की थी।
Our Sources
India Today Article On 25 August, 2023
Zee News Article On 25 August, 2023
Sakshi Tv YouTube Video On 25 August, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
April 4, 2024
Runjay Kumar
March 21, 2024
JP Tripathi
September 9, 2023