Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
वीडियो में देखा जा सकता है कि मस्जिदोंं में कितना पैसा आता है, जिस पर टैक्स भी नहीं लगता. वहीं मंदिरों में आने वाले पैसों पर टैक्स लगता है.
Fact
ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश की एक मस्जिद का है. साथ ही, भारत में सभी धार्मिक संस्थाओं पर टैक्स के नियम बराबरी से लागू होते हैं.
क्या भारत के धार्मिक संस्थाओं में सिर्फ मंदिरो को टैक्स देना पड़ता है, मस्जिदों को नहीं? सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो किसी इस्लामिक धार्मिक स्थल का लगता है, जहां बड़े-बड़े बक्सों से बेहिसाब पैसे निकाले जा रहे हैं. नोट इतने ज्यादा हैं कि इनको बोरियों में भरकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है, जहां कुछ बच्चे इनकी गिनती कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ये चंदे के पैसे हैं.
वीडियो के साथ यूजर्स लिख रहे हैं कि इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मस्जिदोंं में कितना पैसा आता है. साथ ही, ये भी कहा गया है कि मस्जिदों में आने वाले ये रुपए टैक्स फ्री हैं, जबकि मंदिरों में टैक्स लगता है और इसी पैसे से सरकार मौलवियों को वेतन और पेंशन देती है. फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट काफी वायरल है.


वायरल वीडियो में जो नोट दिख रहे हैं वो भारतीय मुद्रा के नहीं लग रहे हैं. इसके अलावा, कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने लिखा है कि वीडियो बांग्लादेश का है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने YouTube पर कीवर्ड् सर्च किया. हमें बांग्लादेशी मीडिया संस्था JagoNews24 का एक यूट्यूब वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम्स को देखा जा सकता है. वीडियो को बांग्लादेश के किशोरगंज स्थित पगला मस्जिद का बताया गया है.


वायरल वीडियो में जो नोट दिख रहे हैं वो भी बांग्लादेशी मुद्रा ‘टका’ के हैं.

इसके अलावा, यूट्यूब पर वायरल वीडियो की तरह बांग्लादेश की पगला मस्जिद के कई वीडियो मौजूद हैं. बांग्लादेश में पगला मस्जिद अपने चंदे के लिए काफी मशहूर है. खबरों के मुताबिक, जनवरी में इस मस्जिद के आठ डोनेशन बॉक्स खोले गए थे, जिनमें से 4.18 करोड़ टका निकले थे.
क्या भारत में सिर्फ मंदिरों पर लगता है टैक्स?
ये दावा 2017 में भी वायरल हुआ था, जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने इसका खंडन करते हुए तीन ट्वीट किए थे. ट्वीट में बताया गया था कि GST कानून में धर्म के आधार वाला कोई प्रावधान नहीं है. यानि कि भारत में सभी धार्मिक संस्थाओं पर टैक्स के नियम बराबरी से लागू होते हैं.
यहां हमारी पड़ताल में ये बात साफ हो जाती है कि ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश की एक मस्जिद का है. साथ ही, ये दावा भी गलत है कि भारत में मस्जिदों में आने वाले पैसों पर टैक्स नहीं लगता लेकिन मंदिरों पर लगता है.
Our Sources
YouTube video of JagoNews24
Self Analysis
Tweets of Finance Ministry, posted in 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 19, 2024
Runjay Kumar
June 18, 2024
Runjay Kumar
June 12, 2024