Fact Check
यूपी के हरदोई में हुई किसी हालिया सड़क दुर्घटना की नहीं है यह तस्वीर
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि यूपी के हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में दो मासूम भाइयों की मौत हो गई.

Fact
सोशल मीडिया पर दो मासूम भाइयों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की हृदय विदारक घटना के नाम पर शेयर की गई यह तस्वीर, असल में पूर्व में भी वायरल हो चुकी है. जिसके बाद Newschecker द्वारा 1 मार्च, 2021 को वायरल दावे की पड़ताल की गई थी. हमने अपनी पड़ताल के दौरान पाया था कि वायरल तस्वीर साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हमने यह भी पाया कि साल 2019 में इस तस्वीर के साथ शेयर अधिकांश पोस्ट नेपाली भाषा में थे तथा किसी भी पोस्ट में इसे भारत का नहीं बताया गया था. वायरल दावे को लेकर हमने हरदोई पुलिस से भी संपर्क किया था, जहां हमें यह जानकारी दी गई थी कि यह तस्वीर हरदोई में उन दिनों हुई किसी घटना से संबंधित नहीं है.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यूपी के हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में दो मासूम भाइयों की मौत के नाम पर शेयर की जा रही यह तस्वीर, असल में साल 2019 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है.
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in