Fact Check
आजमगढ़ के एक कॉलेज की तस्वीर, केरल का बताकर फिर से हुई वायरल
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केरल के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई के साथ छात्राएं अपना भविष्य संवार रही हैं।

Fact
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खंगालना शुरू किया। हमें 12 नवंबर 2017 को BDC-TV और The Morning Chronicle द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट् प्राप्त हुईं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तस्वीर यूपी के आजमगढ़ के दाउदपुर गांव में स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में सुबह की सभा चल रही थी।
पड़ताल के दौरान हमें मालूम चला कि फातिमा गर्ल्स कॉलेज Neyaz Ahmed Daudi द्वारा शुरू किया गया था। नेयाज़ अहमद के निधन के बाद से उनके बड़े बेटे आसिफ दाउदी इस स्कूल का संचालन कर रहे हैं।
हमने आसिफ दाउदी के छोटे भाई आरिफ दाउदी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर उनके स्कूल फातिमा गर्ल्स कॉलेज, आजमगढ़ की है। यह तस्वीर 2017 में मॉर्निंग असेंबली के दौरान खींची गई थी।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि आजमगढ़ के फातिमा गर्ल्स कॉलेज की तस्वीर को केरल का बताकर शेयर किया जा रहा है।
न्यूजचेकर द्वारा 5 अगस्त 2021 को इस दावे की विस्तृत फैक्ट चेक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
Result: Misleading/ Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in