Fact Check
क्या पिपलेश्वर महादेव मंदिर में सेवक के साथ सोते हैं चीते? कांग्रेस नेता कीर्ति आज़ाद सहित कई यूजर्स ने शेयर किया फेक दावा
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद सहित कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यह विडियो पिपलेश्वर महादेव मंदिर मोछाल (सिरोही) का है, जहाँ हर रोज ये चीता परिवार मन्दिर के सेवक को अपना समझ कर उनके साथ सो जाता है।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
राजस्थान के पिपलेश्वर महादेव मंदिर का बताकर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मंदिर के सेवक के साथ चीते आकर सो जाते हैं और सेवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। यह सब महादेव की कृपा से होने की बात कही जा रही है। इस वीडियो को कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद सहित कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है।
यूट्यूब पर भी यह वीडियो वायरल है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे ही कई अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
सोशल मीडिया पर चीते के एक परिवार के साथ एक व्यक्ति के सोने की एक वीडियो क्लिप वायरल है। दावा है कि यह क्लिप राजस्थान के सिरोही मंदिर की है जहां चीते का परिवार मंदिर के सेवक के पास आकर रात को सो जाता है और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम बनाया। एक स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स के साथ कुछ सम्बंधित कीवर्ड के माध्यम से खोजने पर कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा जिससे पता चलता कि वायरल वीडियो सिरोही के किसी मंदिर का है।

कुछ अन्य कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें एक यूट्यूब लिंक प्राप्त हुआ। यह वीडियो साल 2015 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। यह भारत का वीडियो नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका का है जहां चीते बहुतायत पाए जाते हैं। इस पूरी वीडियो में वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इस वीडियो को Dolph C Volker ने यूट्यूब पर अपलोड किया है।
चीते के साथ मानव के सोने की खबर को NDTV ने भी साल 2015 में प्रकाशित किया था।

Conclusion
हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि राजस्थान के सिरोही स्थित मंदिर के सेवक के साथ चीते के सोने की घटना गलत है। असल में यह वीडियो क्लिप करीब 5 साल पुरानी है और दक्षिण अफ्रीका की है।
Result- Misplaced Context
Sources
Youtube– https://www.youtube.com/watch?v=ZUX0N7p-Wcw
NDTV– https://www.ndtv.com/offbeat/nothing-to-see-here-just-a-cheetah-cuddling-with-a-human-1219931
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in