Fact Check
Weekly Wrap: लोकसभा चुनाव, राहुल गांधी और किसान आंदोलन से जुड़े इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक
अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने वाले किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई अबतक की वार्ता बेनतीजा रही है। इसी मामले को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें सुर्खियों में हैं। प्रदर्शनकारियों पर गुस्सा जाहिर करती एक बुजुर्ग महिला के वीडियो को इस आशय के साथ शेयर किया जाने लगा कि यह वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन से जुड़ा है। पुलिस के जवान पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि यह वीडियो हरियाणा का है, जहां आंदोलनरत किसानों ने हरियाणा पुलिस के जवान को ट्रैक्टर से रौंद डाला। इसके अलावा, राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर भी एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया जाने लगा कि राहुल गांधी को सामान्य गणित का भी ज्ञान नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक पोस्ट के जरिए दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए। पूरा फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दावा किया गया था कि चुनाव 16 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या राहुल गांधी ने 50 और 15 का जोड़ 73 बताया?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जाने लगा कि राहुल गांधी ने 50 और 15 के जोड़ को 73 बताया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

प्रदर्शनकारियों पर भड़की बुजुर्ग महिला का पुराना वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जाने लगा कि एक बुजुर्ग महिला मौजूदा किसान आंदोलन के चलते सड़क जाम होने से परेशान होकर आंदोलनकारियों पर भड़क गईं। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

पंजाब में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे पुलिसकर्मी का पुराना वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि किसानों ने हरियाणा पुलिस के एक जवान को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

लोगों को शराब बांटे जाने का करीब 4 साल पुराना वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच शराब बांटी जा रही है। हमारी जाँच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z