Fact Check
पीएम मोदी ने पहनी इस्लामिक टोपी या फिर NGT ने हटाया पुराने वाहनों पर लगा प्रतिबन्ध? इस हफ्ते की टॉप फर्जी खबरों का यहां पढ़ें सच
बीते हफ्ते सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर कई फर्जी दावे वायरल होते देखे गए। इसके अलावा, एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि एनजीटी ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर लगी पाबंदी को हटा दिया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की भी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसे शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने एक कार्यक्रम में इस्लामी टोपी पहनी थी। कुछ भ्रामक सांप्रदायिक पोस्ट भी शेयर हुए, जिनका फैक्ट चेक हमारी इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

Pulwama Attack Anniversary: 4 साल बाद फिर पुलवामा के नाम पर वायरल हुआ इराक़ के बग़दाद कार धमाके का पुराना वीडियो
पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 14 फ़रवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले का है, जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।

NGT ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर लगी पाबंदी को नहीं हटाया, फर्जी दावा वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि 10 साल पुराने डीजल तथा 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर लगी रोक हटा ली गई है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

निक्की यादव मर्डर केस को लेकर वायरल हुआ झूठा सांप्रदायिक दावा, आरोपी को बताया गया मुस्लिम
दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस को लेकर सोशल मीडिया पर एक सांप्रदायिक दावा वायरल हुआ। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि निक्की यादव ‘लव जिहाद’ का शिकार हुई है और उसे मारने वाला उसका प्रेमी मुस्लिम समुदाय से आता है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।

लोगों को धमका रहे व्यक्ति को कर्नाटक पुलिस ने गोली मारकर किया घायल, वीडियो उत्तर प्रदेश का बताकर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर बीते सप्ताह वायरल हुए एक वीडियो में भरे बाजार में एक आदमी पुलिसकर्मियों को चाकू दिखाकर धमकाता नजर आ रहा था। कुछ सेकंड बाद एक पुलिसकर्मी व्यक्ति के पैरों की तरफ एक के बाद एक फायर कर देता है। आदमी वहीं गिर जाता है और पुलिसकर्मी उसे डंडों से पीटने लगते हैं। वीडियो के जरिए दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में ‘अब्दुल’ बाजार में लोगों को धमका रहा था, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने उसे ठोक दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।

मुस्लिम टोपी में नजर आ रहे पीएम मोदी की यह तस्वीर एडिटेड है
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान इस्लामी टोपी पहनी थी। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।