Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर इस सप्ताह महाराष्ट्र के नासिक को लेकर एक वीडियो वायरल हो गया। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि एक मुस्लिम शख्स ने नासिक के डॉक्टर कैलाश राठी पर आईसीयू में घुसकर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। श्रद्धालुओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि यह घटना कोलकाता की है जहां पुलिस ने श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की। एक भीड़ पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का वीडियो वायरल हो गया। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि यूपी में आरओ-एआरओ परीक्षा को दुबारा कराए जाने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक वीडियो इस हफ्ते सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने बीजेपी को जुमलों की पार्टी बताया है। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि एक मुस्लिम शख्स ने नासिक के डॉक्टर कैलाश राठी पर आईसीयू में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले से डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि कोलकाता दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से ममता बनर्जी की पुलिस ने अभद्रता की। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो के जरिए दावा किया कि यूपी में आरओ-एआरओ परीक्षा को दुबारा कराए जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। रिपोर्ट यहां पढ़ें।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी को जुमलों की पार्टी बताया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो को शेयर कर दावा किया कि जैसलमेर में उच्च जाति के व्यक्ति ने दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ जबरन शादी कर लिया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
June 24, 2024
JP Tripathi
June 22, 2024
Runjay Kumar
June 11, 2024