Viral News:
उमा भारती ने 2019 लोकसभा चुनावों का टिकट ना मिलने से नाराज़ होकर मोदी को बताया ‘विनाशपुरुष’।
Investigation:
यह वायरल दावा हमें विकास पासवान नामक एक फेसबुक यूज़र के प्रोफाइल पर मिला जिसे 15 हजार से अधिक बार शेयर किया गया है। पोस्ट में मौजूद वीडियो को देखने पर हमें यह अंदेशा हुआ कि यह वीडियो पुराना है। हमने एमनेस्टी के टूल का इस्तेमाल करके सबसे पहले वीडियो के थंबनेल निकाले। उसके बाद गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का प्रयोग करके उन थंबनेल को इंटरनेट पर ढूंढना शुरू किया।
अपनी पड़ताल में हमें जो सबसे पहला वीडियो मिला वह 27 मार्च 2019 को इसी दावे के साथ अपलोड किया गया था। अपनी पड़ताल के अगले चरण में हमें यही वीडियो यूट्यूब पर एक और जगह मिला जो कि 28 जून 2017 को अपलोड हुआ था। और गहन खोज करने पर यह पता चला कि यही वीडियो 17 जुलाई, 2011 को भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
अब तस्वीर साफ़ हो चुकी थी कि उमा भारती ने यह बयान टिकट कटने के बाद नहीं दिया। लेकिन बयान का उद्देश्य जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। फिर हमें 2014 का एक लेख मिला जिसमे उमा भारती का वो बयान प्रकाशित है जहाँ उन्होंने इस वीडियो की पूरी सच्चाई बताई है। इस लेख में उमा भारती स्पष्ट रूप से बताती हैं कि यह वीडियो तब का है जब उन्हें पार्टी(भारतीय जनता पार्टी) से निष्कासित किया गया था।
Result: Fake