Fact Check
ब्राजील में हुई युवक की हत्या का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर सोशल मीडिया पर किया गया शेयर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद, कथित तौर पर TMC कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के कई कंटेंट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इससे सम्बंधित पूर्व में वायरल हुए कुछ दावों की पड़ताल newschecker.in की टीम पहले भी कर चुकी है। ऐसे में इन दिनों एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में कुछ लोगों को एक निहत्थे व्यक्ति पर कुल्हाड़ी, डंडे और पत्थरों से निर्ममता पूर्वक हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया गया है, “मेरे पति को घर से घसीट कर ले गए टीएमसी के लोग और बोले, अब बोल जय श्री राम, अब कहां है तेरे भाजपा वाले, अब कहां है तेरे हिन्दू, अब कौन तुझे बचाएगा, यह कह कर उन्होंने मेरे पति को गंगापुर राणाघाट पर मार दिया, उत्तम घोष की पत्नी”
दावे के मुताबिक, यह वीडियो बंगाल भाजपा के कार्यकर्ता उत्तम घोष का है। दावे को इस तरह लिखा गया है जैसे, यह पोस्ट घोष की पत्नी ने लिखा हो।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो को वायरल दावे के साथ कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।


Fact check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने वीडियो को InVid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान वायरल वीडियो साल 2018 में Sobral24horas.com नामक वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में प्राप्त हुआ।

वेबसाइट में किसी अन्य भाषा का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा भाषा को समझने के लिए हमने गूगल ट्रांसलेटर टूल की सहायता ली। जिसके बाद पता चला कि यह वीडियो Fortaleza का है, जहां 17 साल के एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गयी थी।
इसके बाद हमने गूगल पर Fortaleza नामक स्थान की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि Fortaleza एक पर्यटक स्थल है, जो ब्राजील देश में स्थित है।

उपरोक्त वेबसाइट पर प्राप्त जानकारी से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो मौजूदा दिनों का नहीं है। वीडियो की सटीक जानकारी तथा उपरोक्त वेबसाइट पर मिले तथ्यों की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया।
इस दौरान हमें Esquerdadiario.com नामक वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। बता दें कि यह ब्राजील की एक न्यूज़ वेबसाइट है। वेबसाइट के मुताबिक, यह वायरल वीडियो ब्राजील के फोर्टालेजा जिले का है। जहां एक 17 वर्षीय युवक को कुछ लोगों द्वारा पत्थर और कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। वेबसाइट पर पीड़ित की जानकारी भी दी गयी है।

पड़ताल के दौरान हमें monolitospost.com नामक वेबसाइट पर भी मामले से संबंधित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Conclusion
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों का अध्ययन करने पर पता चला कि वायरल वीडियो का पश्चिम बंगाल से कोई संबंध नहीं है। दरअसल यह वीडियो साल 2018 का है, जब ब्राज़ील में एक 17 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी थी।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.sobral24horas.com/2018/01/crueldade-humana-adolescente-e-morto.html
https://www.esquerdadiario.com.br/spip.php?page=gacetilla-articulo&id_article=20754
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in